कोयंबटूर कार ब्लास्ट में मृतक के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है। कोयंबटूर में दिवाली से एक दिन पहले ही एक मंदिर के सामने कार सिलिंडर में ब्लास्ट हुआ था। इस धमाके में जश्मी मुबीन नामक युवक की मौत हो गई थी। धमाके में बाद शुरू हुई जांच में पुलिस ने मुबीन के घर से विस्फोटक बरामद किए है। जिसके बाद से इस घटना को आतंकी गतिविधियों से जोड़कर देखा जा रहा है।
कोयंबटूर पुलिस ने मृतक मुबीन के घर से 50 किग्रा अमोनियम नाइट्रेट, पोटैशियम, सोडियम, फ्यूज वायर और 7 वोल्ट की बैटरियां बरामद की। मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा कि धमाके में मारा गया मुबीन ISIS का आतंकी था। यहां तक कि मुबीन को श्रीलंका विस्फोट से जोड़ा जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अल उमा के संस्थापक एसए बाशास के भाई नवास खान के बेटे मोहम्मद तालिक की मौजूदगी ने स्पष्ट संकेत दिया है कि कार विस्फोट के पीछे एक बड़ी साजिश थी। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या कार विस्फोट प्रत्यक्ष आत्मघाती हमला था या फिर गैस सिलेंडर विस्फोट आकस्मिक हुआ।