विदेशी नागरिक बाली में अब 10 साल तक रुक सकेंगे, इस दौरान वे वहाँ पर नौकरी कर सकते हैं, व्यवसायिक निवेश भी कर सकते हैं।
टूरिस्ट प्लेस में बाली का नाम महत्वपूर्ण है। इसे ‘लैंड ऑफ गॉड्स’ का दर्जा मिला हुआ है जहां पर्यटन के साथ साथ ईश्वरीय आशीर्वाद भी भरपूर मिलता है। दुनिया में यह स्थान कुदरती खूबसूरती के लिए मशहूर है जहां हर कोई जाना चाहता है। अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं तो इंडोनेशिया ने सेकंड होम वीजा नाम से एक अच्छी सुविधा शुरूआत की है।
बाली इंडोनेशिया की सबसे खूबसूरत जगहों में एक है। यहां शुरू हुई सेकंड होम वीजा सुविधा के तहत टूरिस्ट को 10 साल तक रहने का मौका मिलेगा। विदेशी नागरिक बाली में 10 साल रह सकते हैं और काम भी कर सकते हैं।
सेकंड होम वीजा उसी विदेशी नागरिक को मिलेगा जो अपने बैंक अकाउंट में 2 अरब रुपैया (इंडोनेशियाई करंसी) या 130,000 डॉलर जमा रखेंगे. भारतीय करंसी में यह रकम लगभग 1 करोड़ रुपये होती है. सेकंड होम वीजा इसलिए शुरू किया गया है ताकि दुनिया भर के टूरिस्ट और नागरिक इंडोनेशिया में आएं और यहां की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान देवें।