संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधक समिति की बैठक भारत में

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधक समिति की बैठक इस बार भारत में आयोजित होने जा रही है। यूएनएससी की ओर से कई कदम उठाए गए हैं। आतंकवाद पर लगाम लगाने को लेकर रणनीति बनाने के लिए यूएनएससी की ओर से सीटीसी की बैठक आयोजन किया जाता है। खास बात ये है कि इस बार इस बैठक का आयोजन भारत में होने वाला है, इस वजह से यह भारत के लिए खास मानी जा रही है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की यह एक खास पहल है, जिसका उद्देश्य सिर्फ आतंकवाद को लेकर काम करना है। इसका पूरा नाम आतंकवाद निरोधक समिति है, जिसे अंग्रेजी में Counter-Terrorism Committee (CTC) कहा जाता है। संयुक्त राष्ट्र सीटीसी में सुरक्षा परिषद के 15 सदस्य हैं, जिसकी शुरुआत 28 सितंबर 2001 को की गई थी।

यह समिति हर देश से मिलने वाली रिपोर्ट की जांच करती है और उनकी प्रतिक्रियाओं के आधार पर उसका विश्लेषण करते हुए आतंक प्रभावित जगहों की पहचान करती है और वहां उन देशों के साथ मिलकर सुधार लाने पर काम करती है। यह सिर्फ आतंकवाद से जुड़े मुद्दे पर काम करती है और आतंकवाद पर रोक लगाने का हरसंभव प्रयास करती है।

SHARE