पुलिस के सामने गूंगा भी बोलता है, मुंबई में सच हो गई यह कहावत

पुलिस के सामने गूंगा भी बोलता है, मुंबई में यह कहावत सच हो गई। मुंबई पुलिस ने इस कहावत को सच करके दिखाया है। दादर पुलिस ने दो ऐसे चोरों को पकड़ा जो पहले तो लाखों की चोरी करते थे और अगर पकड़े जाते थे तो खुद को गूंगा और बहरा बता कर सहानुभूति पाते हुए बच निकल जाने की कोशिश करते थे।

चंद्रू 25 साल का और किरण मुर्गेश 19 साल का है. ये दोनों मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले है और मुंबई में कई चोरियों को अंजाम दे चुके हैं।

किरण और चंद्रु दोनों अलग जगह चोरियां कर रहे थे लेकिन पकड़े जाने के बाद दोनों ने गूंगा और बहरा बनने की एक्टिंग की, जिस वजह से पुलिस को शक हुआ कि ये दोनों एक ही गैंग से ताल्लुक रखते हैं और एक दूसरे के साथी हैं।

चंद्रु जिस घर में चोरी करने गया था वह घर एक बिल्डिंग के पांचवी मंजिल पर था। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि चंद्रू को कैसे पता चला की उस घर में पूजा के लिए लॉकर से बाहर निकाल कर जेवरात रखे हैं? कौन उसके साथी हैं, जो इसमें उसकी मदद कर रहे हैं? इसके साथ ही, इनके अलावा और कितने लोग हैं जो इनके साथ सिर्फ चोरी करने के लिए मुंबई आए हैं।

SHARE