कायाकल्प मूल्यांकन को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

 -3 नवंबर को पीरपैंती रेफरल अस्पताल का किया जाना है मूल्यांकन-मूल्यांकन को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को तैयारी के बारे में दी गई जानकारी

भागलपुर, 27 अक्टूबर। पीरपैंती रेफरल अस्पताल का 3 नवंबर को कायाकल्प को लेकर मूल्यांकन होना है। अस्पताल पीयर मूल्यांकन में पहले ही पास कर चुका है। यदि इस बार भी मूल्यांकन में अस्पताल पास करता है तो कायाकल्प से सर्टिफिकेशन मिल जाएगा। इसके तहत राशि दी जाएगी, जिससे अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा और राशि का कुछ हिस्सा अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों में भी वितरित की  जाएगी । 3 नवंबर को मूल्यांकन की तैयारी अस्पताल में जोर-शोर से चल रही है। इसी सिलसिले में गुरुवार को अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण देने के लिए केयर इंडिया के डीटीओ डॉ. असद जावेद, आलोक कुमार, मनीषा और संध्या गई हुई थी। सभी लोगों को अस्पताल के कर्मियों को मूल्यांकन को लेकर जरूरी बातों की जानकारी दी गई।मूल्यांकन से जुड़ी हर तरह की जानकारी दी गईः प्रशिक्षण के दौरान अस्पताल के ओटी, लेबर रूम, ओपीडी, स्टोर रूम की जानकारी ली गई और उसे निरीक्षण के दौरान किस तरह से तैयार करना है, इसके बारे में बताया गया। इसके अलावा अस्पताल परिसर में साफ-सफाई को लेकर भी जरूरी जानकारी दी गई। साथ में मूल्यांकन के दौरान कागजात को किस तरह से तैयार रखना है, इस बारे में भी बताया गया। केयर इंडिया से गए सभी प्रशिक्षकों ने अस्पताल के कर्मियों को मूल्यांकन की एक-एक बारीकी से अवगत कराया और जो कमी लगी, बचे हुए दिनों में उस पर काम करने के लिए कहा गया।जो भी जानकारी दी गई, उस पर अमल करेंगेः अस्पताल प्रभारी डॉ. सुकेश कुमार ने बताया कि हमलोग पहले से भी कायाकल्प मूल्यांकन को लेकर तैयारी कर रहे थे। जिला से आए केयर इंडिया के प्रशिक्षणर्थियों ने जो भी बारीकी के बारे में बताया, उस पर हमलोग अमल करेंगे ताकि अस्पताल को कायाकल्प का सर्टिफिकेशन मिल सके। अस्पताल में साफ-सफाई से लेकर ओपीडी, लेबर रूम, स्टोर की व्यवस्था पहले से ही दुरुस्त थी। उसे और बेहतर कर लिया जाएगा। यहां पर मरीजों को मौजूद हर सुविधाओं का लाभ पहुंचाया जाता है। प्रशिक्षण देने के लिए लोगों ने यहां के मरीजों से भी बात की। मरीज भी यहां की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। इस दौरान अकाउंटेंट समीर कुमार और बीसीएम मोबीन भी मौजूद रहे।

SHARE