पाकिस्तान में मिले दुनिया के सबसे पुराने बौद्ध मंदिर, सिक्के, गहने, मूर्तियां

पाकिस्तान में अलग-अलग हिस्‍सों में कई मंदिरों के अवशेष मिले हैं, लेकिन हाल में मिले बौद्ध मंदिर की चर्चा है। पुरातत्‍वविदों का कहना है, पाकिस्‍तान के स्‍वात जिले में मिला यह मंदिर प्राचीन है। यह दुनियाभर में अब तक खोजे गए सबसे पुराने बौद्ध मंदिरों में से एक हो सकता है। स्‍वात घाटी में लम्‍बे समय से खुदाई की जा रही है। खुदाई के दौरान ही मंदिर और उसके कई अवशेष मिले हैं।

वेनिस की का फोस्करी यूनिवर्सिटी और पुरातत्वविद लुका मारिया ओलिविएरी ने पाकिस्तान और इटली के सहयोगियों के साथ मिलकर खुदाई की है। खुदाई के दौरान जिस क्षेत्र में यह मंदिर मिला है वो प्राचीन गांधार क्षेत्र का हिस्‍सा रहा है। यह वही हिस्‍सा है जिसे सिकंदर ने जीत लिया था।

पुरातत्वविदों के मुताबिक, यह बौद्ध मंदिर दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व के मध्य का है जब गांधार पर उत्तरी भारत के इंडो-यूनानी साम्राज्य का शासन था. इस मंदिर को तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व में बने बौद्ध मंदिर के ऊपर बनाया गया था।

SHARE