70 साल के उम्र में 94.88 फीसदी अंक पाकर टॉप की इंजीनियरिंग परीक्षा

70 साल के उम्र में 94.88 फीसदी अंक पाकर इंजीनियरिंग परीक्षा में टॉप करके कर्नाटक के नारायण एस भट ने रिटायर होने के बाद रिकॉर्ड बनाया है। वर्तमान में भी वो सिविल कॉन्ट्रैक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं।

रिटायरमेंट के बाद नारायण भट ने न सिर्फ पढ़ाई की बल्कि कर्नाटक सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा परीक्षा में 94.88 फीसदी हासिल करके स्टेट टॉपर भी बने। उनकी कहानी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।

नारायण भट ने 1973 में कारवार में सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश लिया और दूसरी रैंक के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पूरा किया। लेकिन उनके पढ़ाई करने का जज्बा ऐसा है कि वो आज भी एस साधारण छात्र की तरह ही कॉलेज जाते हैं।

नारायण एस भट गुजरात और अन्य राज्यों में कई कंपनियों के साथ काम करने के बाद 2008 में बल्लारपुर इंडस्ट्रीज जो अब सोलारिस केमटेक लिमिटेड के नाम से जानी जाती है, वहां से रिटायर हुए। उन्होंने सिरसी में एक सिविल ठेकेदार के रूप में काम करना जारी रखा।

SHARE