- अमित कुमार कॉलेज अध्यक्ष एवं बांके बिहारी बने कॉलेज मंत्री
मथुरा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गुरुवार को के आर डिग्री कॉलेज में बैठक कर कॉलेज इकाई का गठन किया गया जिसमें अमित कुमार अध्यक्ष एवं बांके बिहारी को इकाई मंत्री का दायित्व सौंपा गया।
कार्यकारिणी गठन को लेकर के किशोरी रमन महाविद्यालय कैंपस में विद्यार्थी परिषद की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अमित कुमार को कॉलेज अध्यक्ष, यश, नवनीत चौहान और खुशी सिंह को उपाध्यक्ष, बांके बिहारी को मंत्री, सुमाइला, विनय सैनी, रामू और अंकित भारद्वाज को सहमंत्री, वंदना शर्मा को कॉलेज सोशल मीडिया प्रमुख एवं सीमा शर्मा को सह सोशल मीडिया प्रमुख, राहुल सैनी को कॉलेज एस एफ एस प्रमुख, शिवम शर्मा को सह एस एफ एस प्रमुख, नेहा को कॉलेज मीडिया प्रमुख एवं विक्रम ठाकुर व नीरज शर्मा को सह मीडिया प्रमुख, सचिन चौधरी को आंदोलन प्रमुख तथा सुखवीर सिंह को सह आंदोलन प्रमुख का दायित्व सौंपा गया।
इस अवसर पर विभाग संघठन मंत्री दिव्य भारद्वाज ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के लिए मरने की नही अपितु जीने की महती आवश्यकता है तभी हम भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने में सहयोगी होंगे।
महानगर विस्तारक निर्दोष कुमार, अमन शर्मा, गौरव सैनी, निशांत ठाकुर, दीन दयाल , हर्ष चौधरी, शिवा, निशा, वंदना नागर आदि उपस्थित रहे।