दिल्ली नगर निगम चुनावों की तारीखों का एलान, 4 दिसंबर को वोटिंग, 7 को नतीजे

दिल्ली नगर निगम चुनावों की तारीखों का एलान हो गया है। 4 दिसंबर को वोटिंग होगी और 7 दिसम्बर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। एकीकृत होने के बाद दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर चुनाव होगा। इससे पहले दिल्ली नगर निगम तीन भागों में विभाजित था और कुल 272 वार्ड थे।

चुनाव की घोषणा आज यानि शुक्रवार को चुनाव आयोग ने की है। चुनाव की तारीख का एलान होते ही दिल्ली में आचार संहिता लागू हो गयी है। 250 वॉर्ड में 2011 के सेंसेंज के अनुसार 42 सीट को एससी के लिए, वहीं महिलाओं के लिए 21 सीट रिजर्व किया गया है। 104 सीट अलग से महिलाओं के लिए रिजर्व की गई हैं। कुल 13665 पोलिंग स्टेशन होंगें।

MCD चुनाव का पूरा शेड्यूल इस प्रकार से होगा-

-नोटिफिकेशन- 7 नवंबर
-नामांकन की आखिर तारीख- 14 नवंबर
-नाम वापिस लेने की तारीख- 19 नवंबर
-वोटिंग- 4 दिसंबर
-नतीजे- 7 दिसंबर

SHARE