एनसीसी कैडेटों का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर, पहले कठिन प्रशिक्षण, बाद में मनोरंजन

आगरा

एनसीसी कैडेटों का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर श्रीराम आदर्श महाविद्यालय पनवारी में चल रहा। 550 कैडिटों को अल्फा, ब्रावो, चार्ली व डेल्टा कंपनियों में बांटा गया है। 1 यूपी बटालियन एनसीसी आगरा द्वारा श्रीराम आदर्श महाविद्यालय पनवारी में आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-13 में आज खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें वॉलीबॉल और रस्साकशी की प्रतियोगिता हुई।

खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी इस शिविर में आयोजित की जा रही हैं। कमांडिंग आफिसर कर्नल एमएस रोहिल ने बताया कि सभी कैडेटों को अल्फा, ब्रैवो चार्ली व डेल्टा कंपनी में बांटा गया है। कैंप के एडिशनल ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल एसके राय बताया कि सुबह से शाम तक कठिन प्रशिक्षण के बाद शाम को छात्रों के मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कैम्प में किया जाता है जिसमें छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन एकल गीत ,समूह गान, एकल नृत्य ,समूह नृत्य, लघु नाटिका, कविता आदि के माध्यम से करते हैं इस प्रकार कैम्प की प्रत्येक गतिविधि में कैडेट पूरे उत्साह से भाग ले रहे हैं।


कैंप में लेफ्टिनेंट आशुतोष दुबे, एफओ ज्ञानेंद्र तिवारी, एसओ विकास मिश्रा, एसओ संजीव यादव, टीओ हरनाम सिंह ने छात्रों को निर्देशित किया तथा सूबेदार मेजर बलदेव सिंह, सूबेदार सर्बजीत सिंह, सूबेदार विकास राना, नायब सूबेदार अशोक कुमार थापा, बीएचएम रोम बहादुर आले, नायब सूबेदार सोमराज शरण ने सैन्य विषय पर प्रशिक्षण दिया।

SHARE