दिल्ली नगर निगम चुनाव में कौन कितनी सीटें हांसिल कर सकता है ?

दिल्ली नगर निगम चुनाव में कौन कितनी सीटें हांसिल कर सकता है इसके लिए नवंबर के पहले हफ्ते तक सर्वे किया गया है। सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है। इस सर्वे में सवाल किया गया कि MCD चुनाव में किसे कितनी सीट मिल सकती हैं?

इस सवाल पर जब दिल्ली की जनता से बात की गई तो दिल्ली नहर निगम में बदलाव के संकेत मिले। दिल्ली नगर निगम चुनाव पर abp न्यूज़ सी-वोटर के पहले ओपिनियन पोल में बीजेपी को 250 में से 138 सीटें तक मिलती नजर आ रही है। इसके बाद आम आदमी पार्टी को 104-124 सीट, कांग्रेस को 4-12 सीट और अन्य को 0-4 सीट मिलने का अनुमान है।

कुल सीट- 250

बीजेपी- 118-138
आप-104-124
कांग्रेस-4-12
अन्य-0-4 

सर्वे में वोट प्रतिशत को लेकर भी सवाल किया गया. जिसमें बीजेपी को सबसे ज्यादा 42 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है। इसके बाद आप को 40 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। कांग्रेस को 16 प्रतिशत और अन्य को 2 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है।

SHARE