दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस

दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था वह बढ़कर 17 डिग्री सेल्सियस के पार जाने को बेताब नजर आ रहा है। मंगलवार को भी न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के करीब रहने के आसार हैं।

सोमवार-मंगलवार की रात भी दिल्ली-एनसीआर में गर्मी के चलते लोगों को रात को पंखे चलाकर सोना पड़ा, कुछ फ्लैटों में तो एयर कंडीशन भी चलते नजर आए।

सुबह भी स्मॉग का असर दिखा, इससे कुछ इलाकों में विजिबिलिटी कम रही। प्रदूषित हवा और स्माग का असर यह रहा कि सोमवार को दिल्ली में सर्दी के मौसम में गर्मी ने रिकार्ड तोड़ दिया। अधिकतम तापमान न केवल सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा बल्कि 2008 के बाद नवंबर माह का सर्वाधिक भी दर्ज हुआ।

स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत के अनुसार, धूल व प्रदूषण के कण सूरज की गर्मी को ऊपर जाने से रोक रहे हैं। गर्मी धरती की सतह के आसपास सिमटकर रह गई है। यही वजह है कि तापमान में वृद्धि हो रही है। पलावत कहते हैं कि स्माग व प्रदूषक तत्वों की वजह से गर्मी बढ़ गई है।

SHARE