- राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस पर गोष्ठी का आयोजन
आगरा
राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस पर एएनएम प्रशिक्षण केंद्र पर पोस्टर बनाकर कैंसर के प्रति जागरुक किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि तंबाकू उत्पादों को त्यागकर कैंसर से बचाव किया जा सकता है। मुंह के कैंसर के मामले में तंबाकू का सेवन बड़ा कारण बनता है। इस कारण बीड़ी-सिगरेट, तंबाकू, गुटखा, खैनी से दूरी बनानी चाहिए।
गैर संचारी रोगों के नोडल अधिकारी डॉ. पियूष जैन ने बताया कि कैंसर के दो तिहाई मामलों में इसका कारण तंबाकू, शराब और अनियमित जीवनशैली व खानपान है। इस दो तिहाई में भी 40 प्रतिशत तंबाकू एवं शराब के कारण होते हैं। एक तिहाई मामलों में ही कारण का स्पष्ट पता नहीं चल पाता है। बेहतर जीवनशैली में खानपान से लेकर शारीरिक व्यायाम तक शामिल हैं । लोगों को सही भोजन सही अनुपात में लेने के साथ–साथ कम से कम आधे घंटे तक का शारीरिक व्यायाम जरूर करनी चाहिए।
केंद्र की प्रमुख डॉ. सलोनी ने बताया कि केंद्र पर एएनएम प्रशिक्षण केंद्र की छात्राओं ने चार्ट के माध्यम से लोगों को कैंसर से बचाव के बारे में जागरुक किया। उन्होंने बताया कि अंशिका प्रकाश, मुस्कान गुप्ता, सीमा देवी, कृतिका कुमारी ने कैंसर पर जागरुकता पर जानकारी दी। अनुराधा, साक्षी, करुणा, मोहिनी ने पोस्टर बनाया।