◆बरहन पीएचसी पर लगा जनपद का पहला एटीएम
◆हेल्थ एटीएम से हो सकेंगी 22 तरह की जांच
आगरा, 14 नवंबर 2022
एत्मादपुर क्षेत्र के बरहन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र(पीएचसी) पर सोमवार को आगरा के पहला स्वास्थ्य एटीएम का लगाया गया। इसका शुभारंभ विधायक एत्मादपुर धर्मपाल, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। सीएमओ ने स्वास्थ्य मशीन से अपनी जांच भी करवाई।
सीएमओ ने बताया कि प्रदेश सरकार की योजना के तहत विधायक धर्मपाल सिंह के सहयोग से यह स्वास्थ्य एटीएम पीएचसी बरहन पर लगाया गया है। इस मशीन द्वारा हीमोग्लोबिन, शुगर, बॉडी मास इंडेक्स,ब्लड प्रेशर सहित 22 तरह की जांच कुछ ही समय में की जा सकती हैं।
इससे यह भी लाभ होगा के दूरस्थ स्थानों पर जहां विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध नहीं है, पैरामेडिकल स्टाफ हेल्थ एटीएम के माध्यम से जांच कर जांच रिपोर्ट टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से चिकित्सक को भेजकर मरीज का इलाज कर सकेंगे।
इस योजना से दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों को बहुत लाभ मिलेगा। इस अवसर पर समाजसेवी मधु बघेल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश गुप्ता सुकेश गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजीव वर्मा, डॉ आशीष ,बीपीएम अंशुल, बीसीपीएम परवेज ,अमितांशु नारायण ,चिरंजीलाल रघुनाथ सिंह सौरभ आदि उपस्थित रहे।