कायाकल्प के राज्यस्तरीय निरीक्षण को लेकर तैयारियों पर हुई चर्चा

17 से 19 नवंबर के बीच सदर अस्पताल का राज्य स्तरीय टीम करेगी मूल्यांकन

इंफेक्शन प्रीवेंशन व परिवार नियोजन को लेकर भी स्वास्थ्यकर्मियों को मिली जानकारी

भागलपुर, 14 नवंबर-

सदर अस्पताल सभागार में सोमवार को होल साइड ओरिएंटेशन का आयोजन किया गया। इसमें अस्पताल के विभिन्न विभागों के इंचार्ज को बुलाकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान परिवार नियोजन, इनफेक्शन प्रीवेंशन और आगामी 17 से 19 नवंबर के बीच होने वाले कायाकल्प के राज्य स्तरीय निरीक्षण को लेकर जानकारी दी गई। सफाईकर्मियों को विशेष तौर पर इंफेक्शन से बचाव को लेकर जानकारी दी गई। मालूम हो कि सदर अस्पताल कायाकल्प के पीयर असेसमेंट में पास हो चुका है। अब 17 नवंबर से राज्य स्तर की टीम आकर निरीक्षण करेगी। इसे लेकर

जिला क्वालिटी कंसल्टेंट डॉ. प्रशांत कुमार और केयर इंडिया के डीटीओ डॉ. राजेश मिश्रा ने सदर अस्पताल के कर्मियों को जानकारी दी। इस दौरान पीएसआई के नवीन कुमार भी मौजूद थे। इस दौरान अस्पताल मैनेजर जावेद मंजूर करीमी समेत सभी स्वास्थ्यकर्मियों को अस्पताल परिसर की सफाई से लेकर ओटी और ओपीडी की तैयारी किस तरह से करनी है, इसे लेकर बताया गया। डॉ. प्रशांत कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल की तैयारी पहले से ही बेहतर है। सोमवार को कार्यक्रम के दौरान और बेहतर तैयारी कैसे हो, इस पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि कायाकल्प में सदर अस्पताल पहले भी बेहतर करते आया है। आगे भी बेहतर करेगा, ऐसा मुझे उम्मीद है।

परिवार नियोजन कार्यक्रम पर भी रहा फोकसः ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दौरान परिवार नियोजन पर भी फोकस किया गया। खासकर गर्भपात के बाद परिवार नियोजन सेवाओं के बारे में स्वास्थ्यकर्मियों को बताया गया। खासकर शहरी क्षेत्र में परिवार नियोजन के संसाधन को आमलोगों तक पहुंचाने के बारे में चर्चा की गई। इसे लेकर क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के बारे में भी बताया गया। साथ ही परिवार नियोजन की

अस्थायी सामग्री के वितरण के बारे में भी बताया गया। क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक कंडोम, कॉपर-टी और अंतरा इंजेक्शन उपलब्ध करवाने पर भी चर्चा हुई।

SHARE