लोगों ने विधायक के फाड़े कपड़े, 10 गिरफ्तार

लोगों ने विधायक के कपड़े फाड दिए । ये वाक्या कर्नाटक के मुदिगेरे विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक एमपी कुमारस्वामी के साथ हुआ। कर्नाटक के हुलमने गांव के लोगों ने हाथी के हमले में एक महिला की मौत के बाद मुदिगेरे विधायक एमपी कुमारस्वामी के कपड़े कथित रूप से फाड़ दिए और उनके साथ मारपीट की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विधायक ने हाथी के हमले का ठीक से जवाब नहीं दिया। पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

सूत्रों के अनुसार हाथी के हमले में मृत महिला के शव को लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे थे। भाजपा विधायक कुमारस्वामी ने देर शाम घटनास्थल का दौरा किया था। हाथियों के खतरे के संबंध में कुछ नहीं करने और देर से पहुंचने पर ग्रामीणों ने भाजपा विधायक पर अपना गुस्सा निकाला। हालांकि, वे सुबह से विरोध कर रहे थे।

विधायक के पहुंचने पर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने विधायक के साथ गाली-गलौज की, उनके कपड़े फाड़े और पिटाई करने लगे। बाद में उनका पीछा किया। पथराव के बीच, विधायक को बचा लिया गया और पुलिस उनको उनके वाहन तक ले गई। ग्रामीणों ने वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था।

विधायक कुमारस्वामी के आसपास की भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

SHARE