ऑनलाइन पढ़ाई कराने वाले मुश्किल में, अमेजन से लेकर बायजू तक परेशान

ऑनलाइन पढ़ाई कराने वाले इन दिनों मुश्किल में हैं। अमेजन से लेकर बायजू तक सभी परेशान नजर आ रहे हैं। दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारत में अमेजन एकेडमी को बंद करने की घोषणा की है।

अमेजन एकेडमी ही नहीं बल्कि एजुकेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर की ज्यादातर कंपनियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल-कॉलेज दोबारा ऑफलाइन होने से एडटेक कंपनियों के मोबाइल एप्लीकेशन पर की इंगेजमेंट काफी घट गया है। पूरा एडटेक सेक्टर इस समय मुश्किलों से जूझ रहा है। बायजू समेत कई एडटेक कंपनियां 2022 में अब तक करीब 11,000 कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी हैं।

पिछले महीने ही बायजू ने अपने यहां 2500 कर्मचारियों की छुट्टी करने का ऐलान किया था, जिससे लाभ बढ़ाया जा सके। अनएकेडमी, टॉपर, व्हाइटहैट जूनियर और वेदांतू ने पहले ही छंटनी का ऐलान कर दिया है।वहीं, अमेजन के प्रवक्ता ने कहा है कि मूल्यांकन करने के बाद हमने फैसला किया है कि अमेजन एकेडमी को बंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे लोग वर्तमान ग्राहकों का ध्यान रखते हुए चरणबद्ध तरीके से इस कार्यक्रम को खत्म कर रहे हैं।

SHARE