सुपर पावर बनने की ओर बढ़ रहा है इंडिया – अक्षय कुमार

सुपर पावर बनने की ओर बढ़ रहा है इंडिया, ये बात 53वें फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में आज अक्षय कुमार ने कही। इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने-माने सितारों ने शिरकत की।

फिल्म महोत्सव के समापन पर साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की मौजूदगी रही। उनके बारे में बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “हमारे समय के सुपरस्टार चिरंजीवी जी को बधाई, जिन्हें इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया। उनका लगभग 4 दशकों और 150 से अधिक फिल्मों का शानदार करियर रहा है उन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कियाहै।

एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी फिल्म महोत्सव के आखिरी दिन पर शिरकत की। उन्हें शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। गो गोवा गोन’ जैसी फिल्म को डायरेक्ट करने वाले फिल्मकार राज निदिमोरू भी शामिल हुए उन्होंने बताया कि ये उनका चौथा आईएफएफआई है और इसमें शामिल होकर उन्हें अच्छा लगा। संगीतकार एआर रहमान और फिल्ममेकर शेखर कपूर जैसे सितारे भी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के इस महोत्सव में मौजूद रहे।

SHARE