बीजिंग :
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को आखिरकार चीन ने भारत का हिस्सा मान ही लिया है। दरअसल बीते 23 नवंबर को चीन के एक स्थानीय समाचार चैनल ने हाल ही में पाकिस्तान में चीनी दूतावास पर हुए हमले की कवरेज के दौरान पाकिस्तान का नक्शा दिखाते हुए पीओके को भारत के नक्शे में दिखाया है। भारत हमेशा से पीओके को अपना अभिन्न अंग मानता रहा है और पीओके को पाकिस्तान का भू-भाग दिखाए जाने पर आपत्ति जाहिर करता रहा है। लेकिन ड्रैगन इससे सहमत नहीं रहता है। हालांकि चीनी टेलीविजन चैनल पर दिखाए गए नक्शे को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
डोकलाम जैसे विवाद को छोड़ दें तो पिछले कुछ समय से भारत को लेकर ड्रैगन के रवैये में थोड़ी नरमी आई है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को कई मुलाकातों में एक दूसरे के साथ गर्मजोशी से मिलते देखे गए हैं। अब 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में एक बार फिर से दोनों नेताओं की मुलाकात होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इसी मुलाकात के मद्देनजर चीन अब गंभीरता से भारत की आपत्तियों पर ध्यान दे रहा है।