कश्मीर में रात का तापमान माइनस 2.2, लेह में माइनस 8.6, कारगिल माइनस 8.2, द्रास माइनस 12.1 डिग्री

कश्मीर में रात का तापमान माइनस 2.2, लेह में माइनस 8.6, कारगिल माइनस 8.2, द्रास माइनस 12.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पहलगाम, गुलमर्ग, लेह और कारगिल में रात का पारा शून्य से कई डिग्री नीचे चल रहा है, जबकि श्रीनगर में बीती रात शुरू हुई सर्दियों की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई है। केंद्र शासित प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में दिन का तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस निचे चल रहा है।

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री नीचे गिरकर माइनस 2.2 दर्ज किया गया, जबकि कश्मीर के प्रवेश द्वार माने जाने वाले काजीगुंड में माइनस 1.8, पर्यटक स्थल पहलगाम में माइनस 4.2, गुलमर्ग में माइनस 1.5 और सीमावर्ती जिला कुपवाड़ा में तापमन माइनस 2.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। लेह में माइनस 8.6, कारगिल माइनस 8.2, द्रास माइनस 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जोकि सामान्य से तीन डिग्री कम रहा है। मौसम विभाग का उसका कहना है कि दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 358 रहा, जो बेहद खराब श्रेणी में आता।

SHARE