सख्तीरू कूड़ा जलाने पर होगी कार्रवाई
मण्डलायुक्त ने की ताज ट्रैपेजियम जोन प्रदूषण प्राधिकरण की बैठक
अमित गुप्ता ने मैट्रो के अधिकारियों से प्रदूषण रोकने की तैयारी का ब्यौरा मांगा
आगरा
मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में ताज टै्रपेजियम जोन प्रदूषण प्राधिकरण की 58वीं बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त ने विभिन्न विभागों की टीटीजैड के अन्तर्गत कृत कार्यवाही की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त ने रोडवेज बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, चौराहों पर कूड़ा जलाने की घटनायें पर सख्ती से कार्यवाही करने को कहा, जिससे प्रदूषण सम्बन्धी समस्या को कम किया जा सके। बैठक में अस्पतालों के अपशिष्ट का निस्तारण कराने को भी निर्देशित किया
कार्य होने के बाद खुदी हुई सड़क को भर दें
बैठक में मण्डलायुक्त ने घनी आबादी क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पर कार्यवाही करने, नगर-निगम द्वारा किये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों में बरती जा रही लापरवाही व अव्यवस्था पर निर्देश दिया कि जितना कार्य कराया जाये, उतनी ही संभव खुदाई हो, जहां कार्य पूर्ण हो चुका है वहां तत्काल खुदी हुई सड़क को भर दिया जाये, जिससे आमजन को प्रदूषण सम्बन्धी समस्या न हो।
पेठा निर्माण इकाईयों में न हो कोक का उपयोग
बैठक में पेठा निर्माण इकाईयों में किसी भी स्थिति में कोक का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने नेशनल हाइवे-2 पर लगे पौधों को नियमित रूप से जल का छिड़काव कर प्रदूषण को कम करने व साफ-सफाई के निर्देश देने के साथ ही मैट्रो के अधिकारियों से प्रदूषण से सम्बन्धित तैयारी का ब्यौरा मांगा। उन्होंने 15 वर्ष पुराने वाहनों को सीज करने तथा टीटीजैड क्षेत्र में सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति पर भी बल दिया।
बैठक में रहे मौजूद
बैठक में जिलाधिकारी आगरा नवनीत सिंह चहल, जिलाधिकारी मथुरा पुलकित खरे, फिरोजाबाद और मैनपुरी के जिलाधिकारी, नगर आयुक्त आगरा निखिल टीकाराम फुंडे, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ सहित अन्य संबंधित मण्डलीय अधिकारी व टीटी जैड प्राधिकरण के सदस्य भी मौजूद रहे।