वित्तमंत्री के नाम पर फर्जी लेटर जारी करके 3 हजार से अधिक लोगों ठगी

वित्तमंत्री के नाम पर फर्जी लेटर जारी करके 3 हजार से अधिक लोगों के साथ ठगी का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने 4 ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के नाम पर फर्जी लेटर जारी करके ठगी का काम करते थे।

ये आरोपी खुद को वित्त मंत्रालय का अधिकारी बताकर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के नाम पर फर्जी लेटर जारी करके लोगों से ठगी करते थे। इन आरोपियों की पहचान 33 साल के मेहताब आलम, 31 साल के सरताज खान, 29 साल के मोहम्मद जुनैद और 27 साल के दीन मोहम्मद के रूप में हुई है।

IFSO डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि इस गिरोह ने वित्त मंत्रालय के फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार किए, जिसमें वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, RBI के क्षेत्रीय निदेशक सहित अन्य अधिकारियों के हस्ताक्षर थे। यह मामला सामने तब आया जब वित्त मंत्रालय ने धोखाधड़ी के बारे में दिल्ली पुलिस आयुक्त से संपर्क किया, जिसके बाद पुलिस को एक फर्जी लेटर और कई शिकायतें मिलीं।

SHARE