तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने अपने विधायक बेटे को बनाया मंत्री

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने अपने बेटे विधायक उदयनिधि को कैबिनेट में शामिल किया है। बुधवार को उन्हें चेन्नई के राजभवन में राज्यपाल आरएन रवि ने मंत्री पद की शपथ दिलाई। उन्हें खेल मंत्री बनाया गया है।

मंत्री बनने के बाद उदयनिधि स्टालिन ने कहा, उन्हें सरकार ने जो जिम्मेदारी दी है वो उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। वर्तमान में उदयनिधि स्टालिन डीएमके की यूथ विंग के सचिव भी हैं।

उदयनिधि स्टालिन के बेटे हैं। वर्तमान में वो चेपॉक-थिरुवल्लिकेनी विधानसभा से विधायक हैं। राजनीति में आने के बाद से उन्हें रायजिंग सन कहा जा रहा है क्योंकि वो स्टालिन परिवार की तीसरी पीढ़ी के नेता हैं।

पहले फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके उदयनिधि अब राजनीति में इतिहास रचने के लिए कदम बढ़ा चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वो राजनीति में परिवारिक विरासत को आगे बढ़ाएंगे। डीएमके ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में इनका नाम सबसे ऊपर रखकर अहमियत दी है।

मुलायम सिंह के बाद करुणानिधि का परिवार सबसे बड़ा राजनीतिक परिवार है। दक्षिण के दिग्गज नेता रहे करुणानिधि ने तीन शादियां की थी। पहली पत्नी पद्मावती से हुए उनके बेटे का नाम एमके मुथू है, जो तमिल फिल्म अभिनेता हैं। दूसरी पत्नी दयालु अम्मल से चार बच्चे हुए। इनमें एमके अलागिरि, एमके स्टालिन, एमके तमिलारासू और बेटी सेल्वी हैं। स्टालिन की तरह एमके अलागिरि भी डीएमके से जुड़े लेकिन विवाद पैदा होने पर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया। वहीं, तीसरी पत्नी रजाथी अम्मल से बेटी कनिमोझी हुईं जो राज्यसभा सांसद हैं।

SHARE