गुरदासपुर में फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, फायरिंग के बाद वापस लौटा

गुरदासपुर में फिर दिखाई दिए पाकिस्तानी ड्रोन पर बीएसएफ जवानों ने फायरिंग की तो वह वापस लौट गया। पंजाब में गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में BSF की चंदू वडाला पोस्ट पर 250 मीटर की ऊचाई पर पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया है, जो 15 सेकंड तक भारत की सरहद के अंदर रहा. हालांकि मुस्तैद BSF के जवानों ने 40 राउंड फायरिंग की और 6 इल्लु बम भी चलाए. इसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की और चला गया. फिलहाल BSF और पुलिस की और से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन घुसपैठ भारत के लिए एक नई सुरक्षा खतरा पैदा कर रही है। पिछले दो वर्षों में आईएसआई और पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों की ओर से ड्रग्स व हथियारों सहित खेपों की सीमा पार डिलीवरी के लिए ड्रोन पसंदीदा तरीका बन गई है।

पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस विंग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल सीमा के पास तमाम पॉइंट्स पर लगभग 215 ड्रोन गतिविधियां देखी गईं. दिसंबर के पहले पांच दिनों में सात ड्रोनों के पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में घुसने की सूचना मिली थी

SHARE