5वीं बार नेफ्यू रियो मुख्यमंत्री बन पाएंगे इसकी संभावना अधिक जताई जा रही है। नागालैंड के मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल मार्च 2023 में खत्म हो रहा है। यहां त्रिपुरा और मेघायल के साथ अगले साल फरवरी में चुनाव होने की संभावना है।
असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर में अपने बलबूते बीजेपी सरकार चला रही है। वहीं मेघालय और नागालैंड में गठबंधन सरकार में शामिल है। वहां की मुख्य विपक्षी पार्टी NPF के 21 विधायक अप्रैल 2022 में नेफ्यू रियो की नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) में शामिल हो गए। इसमें नेता प्रतिपक्ष टी आर जेलियांग भी शामिल थे। इससे NDPP विधायकों की संख्या बढ़कर 41 हो गई और मुख्य विपक्षी दल NPF के पास सिर्फ एक ही विधायक बच गया।
नेफ्यू रियो को बीजेपी का साथ भी मिलता रहेगा। इससे नेफ्यू रियो के पास 5वीं बार मुख्यमंत्री बनने का मौका है। नागालैंड में बीजेपी ने धीरे- धीरे करके सत्ता में भागीदारी को सुनिश्चित किया है। पिछली बार के चुनाव में 12 सीट जीतकर बीजेपी ऐसी स्थिति में पहुंच गई कि उसके बिना कोई भी दल सरकार नहीं बना सकता था।
इस बार भी बीजेपी नेफ्यू रियो की NDPPसे मिलकर चुनाव लड़ेगी। पिछले साल इस तरह की खबरें आ रही थी कि बीजेपी अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन सत्ता में बने रहने के लिए फिलहाल बीजेपी को ये सही नहीं लग रहा है। इसलिए वो NDPP का साथ नहीं छोड़ना चाहती है। इस साल जुलाई में ही दोनों दलों ने साझा बयान जारी कर बता दिया था कि बीजेपी 20 सीटों पर और NDPP 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।