सर्दी की छुट्टी में हवाईअड्डे पर होगी शिक्षकों की तैनाती

सर्दी की छुट्टी में हवाईअड्डे पर शिक्षकों की तैनाती की जायेगी। राजधानी दिल्ली में कोविड के खिलाफ जंग में शिक्षकों को विशेष ड्यूटी पर लगाए जाने का आदेश जारी किया गया है। कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन BF-7 से चीन-जापान जैसे देशों में स्थिति काफी खतरनाक हो चुकी है। महामारी के संभावित खतरे से निपटने के लिए भारत भी अलर्ट मोड में है। आज देश के सभी कोविड हॉस्पिटलों में मॉकड्रिल होना है। जिसमें कोरोना से निपटने की तैयारियों को चेक किया जाएगा।

कड़ाके की ठंडी को देखते हुए दिल्ली में सर्दियों की छुट्टी की घोषणा की गई है। दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश के लिए बंद रहेंगे। लेकिन इस दौरान सरकारी स्कूलों में काम करने वाले सभी शिक्षकों को कोविड-19 ड्यूटी करने के लिए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर तैनात किया जाएगा।

दिल्ली सरकार ने अपने सभी अस्पतालों को सतर्क कर दिया है और उन्हें भविष्य में रिपोर्ट किए जा सकने वाले संभावित कोविड मामलों की तैयारियों को तेज करने का निर्देश दिया है।

SHARE