जम्मू कश्मीर के बालाकोट में 2 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर

जम्मू कश्मीर के बालाकोट में 2 आतंकी सुरक्षा बलों द्वारा ढेर कर दिये गए और अभी सर्च ऑपरेशन जारी है। राजौरी के डांगरी इलाके में टारगेट किलिंग के बाद जम्मू संभाग में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बीएसएफ ने सीमा पर ऑपरेशन सर्द हवा भी शुरू किया है। दिन हो या रात बीएसएफ 24 घंटे सीमा सुरक्षा में लगी हुई है।

सांबा प्रशासन की ओर से सीमा के एक किलोमीटर के दायरे में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, बीएसएफ लगातार सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रही है। वहीं बीएसएफ लगातार बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर रही है, ताकि आतंकियों की घुसपैठ वाली साजिश कामयाब ना हो सके।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने साल 2022 को कश्मीर क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियानों में बेहद सफल बताया है। पुलिस ने बताया कि कश्मीर घाटी में 90 से अधिक अभियानों में 172 आतंकवादी मारे गए हैं। साल 2022 के दौरान, कश्मीर में कुल 93 सफल मुठभेड़ हुए, जिसमें 42 विदेशी आतंकवादियों सहित 172 आतंकवादी मारे गए।

SHARE