प्रमुख स्‍वामी महाराज नगर में 600 से अधिक डॉक्‍टरों ने श्रद्धालुओं का निशुल्‍क निदान, दवा देकर किया उपचार

अहमदाबाद

प्रमुख स्‍वामी महाराज नगर में 600 से अधिक डॉक्‍टरों ने श्रद्धालुओं का निशुल्‍क दवा देकर उपचार किया। अहमदाबाद के सिविल अस्‍पताल के डा. नीलेस सोलंकी (एमडी) ने बताया कि यहां पर बीमार वाले लोगों को न केवल प्राइमरी चिकित्‍सा सुवधिा दी गयी, बल्कि क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कर इलाज किया गया।

उन्‍होंने बताया कि प्रमुख स्‍वामी महाराज नगर में बने अस्‍पताल में बीमारियों के लिए अलग-अलग विभाग बनाकर उसमें डाक्‍टरों की टीम तैनात की गयी।

प्रमुख स्‍वामी महाराज नगर में चल रहे प्रमुख स्‍वामी महाराज जन्‍म शताब्‍दी समारोह में 600 डॉक्‍टरों की टीम दिन-रात स्‍वयं सेवकों और श्रद्धालुओं की सेवा कर रही है। यहां पर स्‍वास्‍थ संबंधी परेशानी होने पर हर तरह का इलाज किया जा रहा है।

यहां पर आईसीयू से लेकर सीसीयू तक में मरीजों का उपचार किया। खास बात यह रही है कि प्रमुख स्‍वामी नगर में आने वाले सभी लोगों का इलाज निशुल्‍क किया जा रहा है और दवा भी निःशुल्क दी जा रही है।

SHARE