आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती का फर्जी विज्ञापन निकालकर डॉलर में कर रहे थे कमाई

गया, बिहार

आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती का फर्जी विज्ञापन निकालकर गया के दो युवक अमेरिकी डॉलर मे पैसे कमा रहे थे. जिसे आरपीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल IT Cell RPF, Jabalpur WCR के द्वारा गया के आरपीएफ पोस्ट को एक सूचना प्राप्त मिली थी।

फर्जी बेवसाइट से आरपीएफ की फर्जी भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित किया गया था. साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप Govt. Job centre तथा टेलीग्राम चैनल educationkiduniya1 जिसमें RPF Constable New Bharti – 2023 की कुल 19,800 भर्ती का फर्जी विज्ञापन प्रकाशित किया गया है।

छापेमारी के दौरान घर के एक कमरे में दो व्यक्ति मोबाइल व लैपटॉप पर काम करते मिले. दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर दोनों ने अपना नाम कुन्दन कुमार उम्र करीब 21 और सोनु कुमार उम्र करीब 22 वर्ष बताया गया. दोनों व्यक्तियों के कब्जे से बरामद मोबाइल और लैपटॉप को चेक करने पर उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप, टेलीग्राम और वेबसाइट के माध्यम से RPF Constable New Bharti -2023 का फर्जी विज्ञापन पोस्ट किया हुआ पाया गया. टेलीग्राम एप को चेक करने पर चैनल Education ki duniya का प्रोमोटर तथा एडमिन पाया गया।

पूछताछ में उन दोनों गिरफ्तार युवकों ने बताया गया कि इस वेबसाइट के माध्यम से अपने व्यूअर को बढ़ाकर अमेरिकन डॉलर में पैसे कमाते हैं. इस तरह के फर्जी विज्ञापन से व्यूअर ज्यादा देर तक वेबसाइट पर रुकते हैं. जिससे हमें अधिक डॉलर में पैसे मिलता हैं. यह काम हम लोग वर्ष 2019 से कर रहे हैं. तत्पश्चात उक्त दोनों व्यक्तियों को भर्ती विज्ञापन की सत्यता की जांच किए बिना सदोष लाभ हेतु भर्ती विज्ञापन प्रकाशित किए जाने का अपराध बताते हुए आईटी अधिनियम का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार कर स्थानीय थाना वजीरगंज गया को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया।

SHARE