गडकरी को धमकी देने वाले की हुई शिनाख्त, जेल में बंद गैंगस्टर ने दी धमकी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स की पहचान हो गई है। नागपुर के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जेल से धमकियां मिल रही थीं। आरोपी कॉलर एक गैंगस्टर है और हत्या के आरोप में जो कर्नाटक की बेलगावी जेल में बंद है। उसने जेल के अंदर अवैध रूप से फोन का इस्तेमाल करते हुए गडकरी के कार्यालय में धमकी भरे फोन किए।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जेल प्रशासन ने आरोपी के पास से एक डायरी जब्त की है, जांच के लिए नागपुर पुलिस की एक टीम बेलगाम रवाना हो गई है। नागपुर पुलिस ने प्रोडक्शन रिमांड की मांग की है। पहले सात मिनट में नितिन गडकरी को दो बार कॉल किया गया, उसके एक घंटे बाद एक धमकी भरा कॉल आया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नागपुर में गडकरी के कार्यालय में सुबह 11 बजकर 25 मिनट, 11 बजकर 32 मिनट और 12 बजकर 32 मिनट पर तीन धमकी भरे कॉल आए।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स की पहचान हो गई है। नागपुर के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जेल से धमकियां मिल रही थीं। आरोपी कॉलर एक गैंगस्टर है और हत्या के आरोप में जयेश कांथा जेल में बंद है, जो कर्नाटक की बेलगावी जेल में बंद है। उसने जेल के अंदर अवैध रूप से फोन का इस्तेमाल करते हुए गडकरी के कार्यालय में धमकी भरे फोन किए।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जेल प्रशासन ने आरोपी के पास से एक डायरी जब्त की है, जांच के लिए नागपुर पुलिस की एक टीम बेलगाम रवाना हो गई है। नागपुर पुलिस ने प्रोडक्शन रिमांड की मांग की है। पहले सात मिनट में नितिन गडकरी को दो बार कॉल किया गया, उसके एक घंटे बाद एक धमकी भरा कॉल आया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नागपुर में गडकरी के कार्यालय में सुबह 11 बजकर 25 मिनट, 11 बजकर 32 मिनट और 12 बजकर 32 मिनट पर तीन धमकी भरे कॉल आए।

SHARE