उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.8 की तीव्रता

पिथौरागढ़, 23 जनवरी 2023, रविवार

उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है. भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ के पास बताया जा रहा है. रविवार सुबह करीब 9:00 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।

नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के मुताबिक, पिथौरागढ़ से 10 किमी दूर 23 किमी की गहराई में रविवार सुबह करीब 9:00 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।

इससे पहले 9 नवंबर 2022 को पिथौरागढ़ में 4.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। इसका अधिकेंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से 90 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में नेपाल की सीमा के पास था। आपको बता दें कि उत्तराखंड का उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ का इलाका भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है।

SHARE