74वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन फिरोजाबाद में समारोह

फिरोजाबाद।

74वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन, फिरोजाबाद में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि श्री योगेन्द्र उपाध्याय कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा परेड़ का निरीक्षण कर मान-प्रणाम स्वीकार किया गया ।

इस दौरान जिलाधिकारी , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारी प्रभारी एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण भी परेड़ में उपस्थित रहे।

पुलिस लाइन में 74वां गणतंत्र दिवस बडी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भारत के लिए गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं बल्कि गौरव और सम्मान है। यह दिवस हर भारतीय का अभिमान है, अनगिनत लोगों की कुर्बानी के बाद भारत माँ को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी लेकिन उसे स्वतंत्रता का आकार 26 जनवरी 1950 को मिला क्योंकि इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था ।

पुलिस लाइन, जनपद फिरोजाबाद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री योगेन्द्र उपाध्याय कैबिनेट मंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी ग्रहण की गयी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा परेड़ का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पुलिस लाइन ग्राउण्ड में उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी / थानाध्यक्ष एवं समस्त अधिकारी / कर्मचारीगण को गणतंत्र दिवस के रूप में शपथ दिलायी गयी कि हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पथ-निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याया, विचार अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिये, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढाने के लिये दृढ संकल्प होकर एतद् द्वार इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं ।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय व जिला जज द्वारा समाज में सहयोग, सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था में सहयोग करने वाले आमजन / सम्भ्रांत व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी को बैस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड -2023 से सम्मानित किया गया एंव अधिकारी / कर्मचारीगण को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अति उत्कृष्ट / उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।

जनपद पुलिस में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

परेड मे प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्लाटून कमाण्डरों को जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले छात्र / छात्राओं में प्रथम स्थान जवाहर नवोदय विद्यालय करहल रोड, द्वितिय स्थान किड्स कार्नर स्कूल फिरोजाबाद एवं तृतीय स्थान पुलिस लाइन डबरई की टीम द्वारा प्राप्त किया गया । जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा समस्त प्रथम, द्वितिय व तृतिय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त छात्र / छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

गणतंत्र दिवस की परेड में कुल 08 प्लाटून द्वारा हिस्सा लिया गया जिसमें परेड़ कमाण्डर प्रथम के रूप में क्षेत्राधिकारी लाइन श्री हीरालाल कन्नौजिया, परेड़ कमाण्डर द्वितिय के रूप में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन श्री देवेन्द्र सिंह सिकरवार, तृतीय कमाण्डर के रूप में उ0नि0 श्री बिहारी लाल द्वारा परेड़ की कमान सम्भाली गयी ।

प्लाटून कमाण्डर प्रथम के रूप में उ0नि0 श्री पूरन गौतम, प्लाटून कमाण्डर द्वितिय के रूप में उ0नि0 श्री प्रकाशचन्द्र, तृतीय प्लाटून कमाण्डर के रूप में उ0नि0 श्री अर्जुन सिंह, चतुर्थ प्लाटून कमाण्डर के रूप में उ0नि0 श्री सुशील कुमार, पचम प्लाटून कमाण्डर के रूप में पीसी श्री केशव सिंह, पष्ठम प्लाटून कमाण्डर के रूप में उ0नि0 भावना चौधरी, सप्तम प्लाटून कमाण्डर के रूप में उ0नि0 अलबीना पठान, अष्ठम प्लाटून कमाण्डर के रूप में अण्डर कमान ऑफीसर विश्वकांत रहे । साथ ही मोटरसाइकिल दस्ता, रोडियो शाखा दस्ता, डॉग स्कवाड दस्ता, डायल 112 दस्ता, अग्निशमन दस्ता व बैंड दस्ता द्वारा भी परेड़ में भव्यता प्रस्तुत की गयी ।

विज्ञापन – जिला स्वास्थ्य समिति, फिरोजाबाद के सौजन्य से
SHARE