लाल पीक को ना,स्वच्छता को हां विषय पर जागरूकता रैली का आयोजन

आगरा।

नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त श्री निखिल टीकाराम फंडे जी के कुशल निर्देशन में जी-20 एवम स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नगर में सौंदर्यकरण हेतु नगर की सभी दीवारों पर वॉल पेंटिंग की जा रही, सेल्फी प्वाइंट बनाए जा रहे है नगर को कूड़ा मुक्त बनाने की ओर निरंतर कार्य जारी है


इन्हीं तैयारियों के मध्य नजर अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव जी की अध्यक्षता में आज तिरंगा चौराहे से ईदगाह बस स्टेंड एवम आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य सड़कों एवं दीवारों पर थूकने को रोकने,कूड़ा कूड़ेदान में,खुले में मूत्र ना करन एवम सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने आदि स्वच्छता मुद्दों पर नागरिकों को जागरूक करना था।
ईदगाह रोडवेज बस स्टेंड पर पहुंच कर नेशनल आईईसी एक्सपर्ट सरदार बलजीत सिंह द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों, रोडवेज के सभी स्टाफ,नागरिकों एवम रैली में प्रतिभागी टीम को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।


उक्त कार्यक्रम में सहायक नगर आयुक्त अश्वनी कुमार,पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण, जेडएसओ रामू सागर,सी एसएफ आई राजीव वालियांन ,एसएफआई प्रदीप गौतम ,सफाईं नायक श्रवंन् कुमार , राजेश यादव,परमात्मा सिंह, मनोज नोतनानी,एवम एमएमएस टीम से जोन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

SHARE