दिल्ली के बैनियन ट्री स्कूल की मान्यता रदद्

दिल्ली,

दिल्ली के बैनियन ट्री स्कूल की मान्यता रदद् कर दी गई है। यह स्कूल अपनी मनमानी से फीस बढ़ोतरी कर रहा था। दिल्ली सरकार की ओर से कई बार स्कूल को चेताया, मगर स्कूल की ओर से अनदेखी की गई। आखिरकार दिल्ली सरकार ने स्कूल की मान्यता रद्द कर दी है।

दिल्ली सरकार ने साल 2020-21 के अकैडमिक सेशन में कोविड लॉकडाउन का हवाला देकर दिल्ली के स्कूलों को फीस बढ़ोतरी से जुड़े आवश्यक निर्देशों का पालन सख्ती से करने को कहा था। लेकिन स्कूल की ओर से सरकार की गाइडलाइन की अवहेलना की गई, जिसके चलते स्कूल की मान्यता रद्द कर दी गई है।

दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने स्कूलों को निर्देश दिया था कि वह बच्चे के पैरंट्स से ट्यूशन फीस के अलावा अतिरिक्त कोई शुल्क नहीं ले सकते हैं। दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूलों से कहा था कि जो स्कूल डीडीए की जमीन पर बने हैं, उन्हें शिक्षा विभाग के आदेश के बिना फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं है। अगर स्कूल इस आदेश को नहीं मानते हैं तो स्कूल की मान्यता कैंसल कर दी जाएगी।

SHARE