हैदराबाद में ‘लोन वुल्फ अटैक’ की साजिश NIA ने कर दी नाकाम

हैदराबाद,

हैदराबाद में ‘लोन वुल्फ अटैक’ की साजिश NIA ने नाकाम कर दी है। हैदराबाद से गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ में ये खुलासा हुआ है। ISI और लश्कर का लिंक भी सामने आया है। गिरफ्तार आतंकी जाहेद पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स के संपर्क में था और उसे हैंड ग्रेनेड सप्लाई किए गए थे।

सबकुछ पाकिस्तान के इशारे पर हो रहा था। भारत में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रची जा रही थी। आतंकी जाहेद के ठिकाने से 2 हैंड ग्रेनेड, करीब 4 लाख रुपये कैश और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाहेद को पहले 2005 में एक आत्मघाती बम विस्फोट मामले में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया था, लेकिन सबूतों की कमी के कारण 2017 में रिहा कर दिया गया था।

जाहेद ने अपने गिरोह के सदस्यों के साथ पाकिस्तान से अपने आकाओं के निर्देश के आधार पर हैदराबाद शहर में विस्फोटों और लोन-वुल्फ हमलों सहित आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रची थी।

SHARE