कार्यशाला में शिक्षा, स्वास्थ्य औऱ पोषण में सुधार लाने की हुई चर्चा

 सरकार, समाज और बाजार के समायोजन के साथ काम करने की हुई बातचंद्रपुरा के करमताद पंचायत में पिरामड फाउंडेशन के सहयोग से हुई कार्य़शाला 

बोकारो, 6 फरवरी- जिले के चंद्रपुरा में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में सोमवार को सक्षम ग्राम पंचायत के तहत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के तहत चयनित करमताद पंचायत में अस्पताल प्रभारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सीडीपीओ, एलएस, बीपीएम, बीडीएम, सीएचओ-सीआरपी और एएनएम शामिल हुईं। कार्यशाला में नीति आयोग के इंडिकेटर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण में प्रखंड स्तर पर सुधार लाने को लेकर पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर रॉबिन राजहंस के द्वारा सक्षम ग्राम पंचायत को सरल और सफल बनाने के लिए सरकार, समाज और बाजार के समायोजन के साथ कार्य करने की बात कही गई। वहीं अभिषेक राज के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के आंकड़ों के अनुसार पांच करोड़ बच्चों की आधारभूत भाषा और गणित के ज्ञान में कमी आई है, जिससे उनके बुनियादी साक्षरता का स्तर कमजोर हुआ है। इसे 2025-26 तक संपूर्ण भारतवर्ष में एफएलएन कार्यक्रम पर काम करते हुए मजबूत करना है। इसे लेकर पंचायत के विद्यालयों में एसएलओ बढ़ाने को लेकर बाला बाल संसद, असेंबली एवं पुस्तकालय जैसे महत्तवपूर्ण गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। कार्यशाला में बताया गया कि स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित सभी नीति आयोग के महत्त्वपूर्ण आंकड़ों और बिंदुओं पर कार्य किया जाएगा। वीएचएसएनडी के दिन होने वाले प्रसव पूर्व देखभाल एवं प्रसव पश्चात देखभाल के साथ-साथ क्षेत्र के 0 से 5 साल के सभी बच्चों को नियमित टीकाकरण कराने पर बल दिया जाएगा और आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपलब्ध संसाधनों को सहज बनाने पर भी कार्य किया जाएगा। वहीं बैठक में गांधी फेलो केशव तिवारी, अंतरा कुमारी, रश्मी कुमारी और एडमिन पिरामल कुणाल केशरी मौजूद रहे। गोष्ठी में प्रखंड में चयनित पंचायतों को सक्षम पंचायत बनाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा  पंचायत के मुखिया जी को महत्तवपूर्ण गतिविधियों में शामिल होने के साथ आदेशित किया गया। मुखिया से पंचायत की सभी महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर पिरामल फाउंडेशन को सहयोग देने के लिए कहा गया।

SHARE