पूरी दुनिया भूकंप का खतरा? वैज्ञानिकों की बड़ी चेतावनी

पूरी दुनिया भूकंप का खतरे को लेकर वैज्ञानिकों ने बडी चेतावनी दी है। डेनमार्क और ग्रीनलैंड के राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की एक सीनियर रिसर्चर ने कहा है कि जब कभी भी ताकतवर भूकंप आते हैं तो पूरी दुनिया में उसके फैलने का डर रहता है।

तुर्की में विनाशकारी भूकंप को लेकर बड़ा दावा सामने आया है। जिसमें कहा गया है कि भूकंप के झटकों के बाद तुर्की 10 मीटर तक नीचे खिसक गया है। भूकंप की वजह से हजारों इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

सीनियर रिसर्चर टीना लार्सन ने कहा कि तुर्की और सीरिया में भूकंप के बाद डेनमार्क और ग्रीनलैंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए। उन्होंने कहा कि जब कभी इतना शक्तिशाली भूकंप आते हैं तो सॉलिड पृथ्वी के माध्यम से झटके उस क्षेत्र से यात्रा करते हैं जहां भूमिगत विस्थापन हुआ होता है। यही वजह है कि तुर्की के बाद रूस, अर्जेंटीन और ताइवान में भी झटके महसूस किए गए हैं।

भू-विज्ञानी ने दावा किया है कि भीषण भूकंप ने तुर्की और सीरिया के बीच की सीमा पर एक नई फॉल्ट लाइन को एक्टिव कर दिया जिसकी वजह से वहां की जमीन 10 मीटर तक नीचे खिसक गई  है।

SHARE