इन दिन सिनेमा जगत में यूपी के रहने वाले आमिर खान का नाम बेहद चर्चा में है। उन्हे हाल ही में शॉर्ट फिल्म अहसास के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया है। बात करें उनके प्रोजेक्टस की तो वे बालाजी टेलीफिल्मस, साबरी फिल्में जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर कई नाटकों और फिल्मों में निदेशक के तौर पर काम कर चुके है।
जिस शॉर्ट फिल्म के लिए उन्हे नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया उसका मुद्दा वातावरण था। वातावरण सुरक्षा को लेकर उनकी फिल्म की चारों ओर खूब प्रशंसा हुई है। उनका कहना है कि आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्टस पर काम कर रहे है जो बहुत जल्द सामने आएंगे। आमिर ने कहा उनकी कोशिश है वे समाजिक मुद्दों और देश के ज्वलनशील मुद्दों को ध्यान में रखते हुए ही आगे काम कर रहे हैं, उनका मकसद है फिल्मों के माध्यम से लोगों की सोच देशहित में बदले।