पाकिस्‍तान में दूध की कीमत 210 रुपये प्रति लीटर

पाकिस्‍तान में दूध की कीमत 210 रुपये प्रति लीटर हो गई है। चिकन की कीमत 480-500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। बिना हड्डी के बिकने वाले मीट की कीमत 1,000-1,100 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। ये आँकड़े बाकायदा पाकिस्‍तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट में बताया गया है।

बताया जा रहा है कि अगर डेयरी फार्मर और थोक विक्रेताओं द्वारा घोषित मूल्य वृद्धि वापस नहीं की जाती है, तो दूध की कीमत 220 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर या इससे भी अधिक हो जाएगी।

सिंध पोल्ट्री होलसेलर्स एसोसिएशन के महासचिव कमाल अख्तर सिद्दीकी ने कहा कि जिंदा मुर्गे-मुर्गियों की थोक दर 600 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जबकि उनके मांस की दर 650 रुपये और 700 रुपये तक है।

महंगाई में ये वृद्धि आईएमएफ और पाकिस्तान के बीच बातचीत में गतिरोध के बीच हुई है, जो शहबाज शरीफ की सरकार के लिए एक बड़े झटके के रूप में मानी जा रही है।

SHARE