शाहकुंड सीएचसी में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी व अस्पताल प्रभारी ने किया अनावरणबच्चों को जानलेवा बीमारी से बचाव की जानकारी गमला व पौधों में दी गई है
भागलपुर- नियमित टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। इसी सिलसिले में मंगलवार को शाहकुंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार चौधरी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जयप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर नियमित टीकाकरण की जानकारी से संबंधित गमला एवं पौधों का अनावरण किया। मौके पर मौजूद प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार रोहित ने बताया कि टीकाकरण के उपयोग में आने वाले अनुपयोगी वैक्सीन कैरियर का इस्तेमाल गमला के रूप में किया गया है। इस पर बच्चों को जानलेवा बीमारी से बचाव को लेकर दी जाने वाली टीका के संबंध में जानकारी एवं टीका पड़ने का समय भी प्रदर्शित किया गया है। इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों और अभिभावकों के द्वारा जनमानस को टीकाकरण के महत्व की जानकारी पहुंचेगी। साथ ही लोग अपने बच्चों का समय पर टीकाकरण भी कराएंगे। मौके पर यूनिसेफ के अमित कुमार, मो. राशिद, केयर इंडिया के डॉ. राजेश कुमार, आलोक कुमार, मो. शम्स तबरेज़, मनीषा कुमारी, अंजनी कुमारी, एएनएम आदि मौजूद थीं।