द ओबेराय नई  दिल्ली  में  आयोजित राष्ट्रीय डिजिटल सीनेट -2023 नई  दिल्ली मे कोटा के युवा डॉ.नयन प्रकाश गाँधी ने किया राजस्थान का प्रतिनिधित्व 

   हाल  ही  मे भारत की G20 अध्‍यक्षता के महोत्सव में  देश  की  प्रतिष्ठित टेक् ऑब्जर्व के  तत्वाधान मे होटल  दी ओबेराय के  कांफ्रेंस  हाल  में आयोजित राष्ट्रीय डिजिटल सीनेट -2023 मे बकानी झालावाड़ मूल कोटा शिक्षा नगरी के युवा मेनेजमेंट विश्लेषक सलाहकार डॉ. नयन प्रकाश गाँधी ने राजस्थान  राज्य का प्रतिनिधित्व किया. कार्यक्रम  की समन्वयक शालिनी  ने  बताया कि गाँधी ने राज्य सरकार की विभिन्न महत्वकांक्षी जन कल्याणकारी योजनाओं के संदर्भ  मे  डिजिटल  तकनीकी  नवोन्मेष के पहलुओं को संक्षिप्त में बताया .गाँधी ने  बताया  की  उनके मार्गदर्शक आईएएस डॉ.ओम प्रकाश बैरवा के नेतृत्व में  सीताराम स्वरुप,अशोक  वर्मा,अमित अग्रवाल , एवं अन्य विभागीय टीम आदि के संयुक्त प्रयासों से योजना विभाग द्वारा क्रियान्वित उच्चस्तरीय  डिजिटल  नवोन्मेष के  साथ  पहचान पोर्टल,जनाधार एवं बिजनैस  रजिस्ट्रेशन मे राजस्थान सिरमौर है और आम जन मानस के हितार्थ डिजिटल  ट्रांसफॉरमेंशन मे अग्रणी  राज्यों में आता है. वर्चुअल रूप से डॉ.ओम प्रकाश बैरवा द्वारा योजना  विभाग द्वारा संचालित राजस्थान सरकार की महत्तवपूर्ण योजनाओं की उपलब्धियां  के  बारे  मे बताया .गाँधी ने प्रत्यक्ष  रूप से पेनल स्पीकर के रूप मे विभिन्न गुड़ गवर्नेंस,स्किल डेवलपमेंट,कम्युनिटी क्षमता संवर्धन आदि के क्षेत्र मे भी विस्तार से वक्ता के  रूप  मे सहभागिता की. कार्यक्रम मे पूरे देश भर सेउच्चाधिकारियों,डेवलपमेंट प्रबंधन विश्लेषकों,शिक्षाविदों आदि ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया .गाँधी को कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम के मुख्य अधिकारी डॉ.राकेश वर्मा ने मोमेंटो शील्ड देकर सम्मान किया

SHARE