बोर्ड विद्यार्थियों को डॉ सुनील उपाध्याय ने दिए गुरु मंत्र


आगरा।

प्रोग्रेसिव टीचर एसोसिएशन ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आशीर्वाद व संकल्प दिवस का आयोजन किया। जिसमें आप्टा के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बोर्ड एग्जाम सॉल्व करने के टिप्स दिए साथ ही उन्हें अच्छे नंबर लाने के लिए प्रोत्साहित किया।

आप्टा संस्थापक डॉ सुनील उपाध्याय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बोर्ड में अच्छा परफॉर्म करने के लिए सबसे पहले पेपर को ध्यान से पढ़ें । उसके बाद जिस प्रश्न का जवाब आपको पहले आता है उन प्रश्नों को पहले सॉल्व करें। उत्तर लिखते समय वर्ड लिमिट का विशेष ध्यान रखें। साथ ही प्रश्नों के क्रम भी एकदम सही डालें अगर आप किसी भी क्रम को ऊपर नीचे करते हैं तो एग्जामिनर आपके नंबर काट सकता है।

गलत लिखी हुई उत्तर को केवल एक लाइन खींचकर ही काट दे ज्यादा काट पीट ना करें। सबसे महत्व बात है कि सभी प्रश्नों के उत्तर लिखना चाहिए। ऐसे में समय का विशेष ध्यान रखें। समय मैनेजमेंट से ही अच्छे मार्क्स संभव है।

SHARE