प्रधानमंत्री गतिशक्ति परियोजना के लिए एशियाई विकास बैंक से 25 अरब डॉलर की फंडिंग

नई दिल्ली।

प्रधानमंत्री गतिशक्ति परियोजना के लिए एशियाई विकास बैंक से 25 अरब डॉलर की फंडिंग की मंजूरी मिली है। एडीबी के प्रेसिडेंट मासात्सुगु असाकावा ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है साथ ही अगले 5 सालों में भारत को 20 से 25 अरब डॉलर देने की बात भी कही है।

एडीबी का कहना है कि वह ये पैसा पीएम गतिशक्ति पहल, जलवायु परिवर्तन और सामाजिक विकास के लिए देगी। गौरतलब है कि पीएम गतिशक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है। सरकार की गतिशक्ति पहल में पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को एक सूत्र में पिरोने का काम किया गया है।

पीएम गतिशक्ति पहल के तहत सरकार देश में लॉजिस्टिक की तमाम बाधाओं को दूर करने की कोशिश कर रही है। इसमें सड़क, पोर्ट, हवाई यातायात, अंतरदेशीय जलमार्ग और लॉजिस्टिक से जुड़े तमाम प्रोजेक्ट्स को समायोजित किया गया है।

देश में अभी 16 अरब डॉलर की करीब 64 परियोजनाएं चल रही हैं, जो एडीबी के पोर्टफोलियो का हिस्सा हैं। इसमें ट्रांसपोर्ट, अर्बन, ऊर्जा, मानव विकास और प्राकृतिक संसाधनों से जुड़ी हैं।

SHARE