यूपी का बजट, जनता के लिए खुशखबरी, विपक्ष होगा निराश – मौर्य

लखनऊ।

यूपी का बजट जनता के लिए खुशखबरी वाला होगा जबकि विपक्ष निराश होगा। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि ये बजट सभी के लिए खुशहाली लाने वाला होगा।

बुधवार को सूबे का बजट पेश किया जा रहा है। राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा है कि विधानसभा में आज पेश किया जाने वाला बजट राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा बजट होगा। खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश करने से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बार का बजट बुनियादे ढांचे पर केंद्रित होगा।

वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022 2023 में अब तक 5163968 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि डीबीटी के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित की गयी। प्रदेश के डार्क जोन में किसानों को निजी नलकूप कनेक्शन देने पर लगे प्रतिबंध को हटाने से 01 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं।

SHARE