जापान की स्‍पेस टूरिज्‍म कंपनी इवाया 2 घन्टे में पंहुचाएगी अंतरिक्ष में

जापान की स्‍पेस टूरिज्‍म कंपनी इवाया 2 घन्टे में अंतरिक्ष में पंहुचाने का दावा कर रही है। इवाया गिकेन ने ऐसा कैप्‍सूल तैयार किया है जो यात्री को अंतरिक्ष तक लेकर जाएगा। यह जमीन से 25 किलोमीटर की ऊंचाई तक का सफर तय करेगा। कंपनी के CEO केसुके इवाया का कहना है कि यात्रियों को अरबपति होने, किसी ट्रेनिंग से गुजरने या अंतरिक्ष यान में उड़ान के लिए किसी व‍िशेष भाषा सीखने की जरूरत नहीं होगी।

इस बैलून में दो यात्री बैठ सकेंगे और वो चारों तरफ अंतरिक्ष और धरती का नजारा देख सकेंगे। ड्रम के आकार में बने केबिन में दो खिड़कियां दी गई हैं। एक सामने और दूसरी पीछे की तरफ। इसे जापान के होकायडो में बने बैलून पोर्ट से छोड़ा जाएगा।

धरती से 25 किलोमीटर की तक की ऊंचाई तय करने और वापस आने में 2 घंटे का समय लगेगा। यह ऊंचाई किसी भी जेट प्‍लेट की उड़ान से काफी अध‍िक है। इसे अंतरिक्ष तक पहुंचाने में हीलियम गैस का इस्‍तेमाल किया जाएगा और कई मायनों में यह बैलून यात्रा के लिहाज से सुरक्ष‍ित है। अंतरिक्ष का सफर करने वाले यात्र‍ियों को एक ट्रि‍प के लिए 1.50 करोड़ रुपए देना होगा।

SHARE