उमेश पाल हत्‍याकांड में पुल‍िस ने माफिया अतीक अहमद, उसके 2 पुत्र, 1 भाई और पत्नी पर केस दर्ज किया

उमेश पाल हत्‍याकांड में पुल‍िस ने माफिया अतीक अहमद उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन बेटों और भाई अशरफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज क‍िया है। बता दें क‍ि उमेश शहर पश्चिम के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थे।

राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद दूसरे दिन शनिवार को एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। उमेश पाल के घर के आसपास और पोस्टमार्टम हाउस में बवाल की आशंका से पुलिस पूरी सावधानी बरत रही है।

पुलिस ने अतीक के दो बेटों को रात में ही हिरासत में ले लिया था। बाकी दो बड़े बेटे उमर और अली पहले से लखनऊ तथा नैनी की जेल में बंद हैं। अतीक अहमद के 5 बेटे हैं जिनमें से 4 अलग अलग जेलों में बंद हैं जबकि 1 नाबालिग है।

शूटरों की धरपकड़ में क्राइम ब्रांच और जिला पुलिस के साथ ही स्पेशल टास्क फोर्स की भी कई टीमें लगाई गईं हैं। सीसीटीवी फुटेज से भी बदमाशों का हुलिया निकाला गया है। अतीक अहमद के गुर्गों की तलाश में भी छापेमारी हो रही है। पुलिस ने अब तक 20 लोगों को पूछताछ के लिए 20 लोगों को हिरासत में लिया है।

SHARE