हर घर जाकर आशा करेगी रोगी की पहचान
जिले के तीन प्रखंडों में चल रहा कालाजार खोजी अभियान
लखीसराय –
जिले के तीन प्रखंड सुरजगढ़ा , बड़हिया एवं लखीसराय में कालाजार खोज अभियान की शुरुआत हो गई है .इस अभियान में आशा अपने -अपने क्षेत्र के सभी घरों में जाकर रोगी की पहचान करेगी .अभियान में अगर कही कोई मरीज मिलता है तो उसका इलाज निःशुल्क किया जाएगा ,इस बात की जानकरी देते हुए जिला -सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा ने बताया की कालाज़ार बीमारी, लीशमैनियासिस नाम के प्रोटोज़ोअन परजीवियों के कारण होती है. यह बीमारी, संक्रमित मादा फ्लेबोटोमाइन सैंडफ़्लाई के काटने से फैलती है. यह मक्खी, गीले वातावरण में सबसे ज़्यादा सक्रिय होती है. ये परजीवी, आमतौर पर रात में और गर्मियों के दौरान ज़्यादा सक्रिय होते हैं.
– सदर अस्पताल में नि:शुल्क इलाज की सुविधा है उपलब्ध :
इस मौके पर वेक्टर रोग सलाहकार नरेंद्र कुमार बताते हैं कालाजार मरीजों के जांच की सुविधा जिले के सभी पीएचसी में नि:शुल्क उपलब्ध है.जबकि, सदर अस्पताल में समुचित इलाज की सुविधा उपलब्ध है. जिसके कारण संक्रमित मरीज मिलने पर उन्हें संबंधित पीएचसी द्वारा सदर अस्पताल रेफर किया जाता है. मरीजों को सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने पर श्रम क्षतिपूर्ति के रूप में सरकार द्वारा 7100 रुपये की राशि दी जाती है. पीकेडीएल मरीजों को पूर्ण उपचार के बाद सरकार द्वारा 4000 रुपये श्रम क्षतिपूर्ति के रूप में दिये जाने के प्रावधान की जानकारी उन्हें दी जायेगी. साथ ही पाॅजिटिव मरीजों का सहयोग करने पर प्रति मरीज 500 रूपये संबंधित आशा कार्यकर्ता को दी जाती है. 15 दिनों से अधिक समय तक बुखार का होना कालाजार के लक्षण हो सकते हैं. भूख की कमी, पेट का आकार बड़ा होना, शरीर का काला पड़ना कालाजार के लक्षण हो सकते हैं . वैसे व्यक्ति जिन्हें बुखार नहीं हो लेकिन उनके शरीर की त्वचा पर सफेद दाग व गांठ बनना पीकेडीएल के लक्षण हो सकते हैं.
– कालाजार के लक्षण :
– स्प्लीन एवं लीवर का बढ़ना.
– लगातार रूक-रूक कर या तेजी के साथ दोहरी गति से बुखार आना.
– वजन में लगातार कमी होना.
– दुर्बलता.