ब्रिटेन में सुपरमार्केट में काम करने वाली एक महिला खा गई 88 लाख का चिप्स, लेकिन कैसे? यह महिला सुपरमार्केट में काम करती हैं और बीते 15 फरवरी को वो अपनी शिफ्ट शुरू होने से पहले रेडी सॉल्टेड नाम की स्नैक खा रही थी।
इसी दौरान उनके हाथ एक दिल शेप का चिप्स आया, ये आलू से बना वो चिप्स था जो पर्फेक्ट हार्ट शेप में बना था। इसी दौरान उनके हाथ एक दिल शेप का चिप्स आया, ये आलू से बना वो चिप्स था जो पर्फेक्ट हार्ट शेप में बना था। महिला ने खाने से पहले उसकी तस्वीर खींच ली और फिर उसे खा गई। खाने के बाद फुर्सत मिलने पर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
थोड़ी देर बाद उसके पास उसके दोस्तों के फोन आने लगे और महिला को बताया कि वॉकर्स कंपनी ने ऑफर रखा है। जो उस यूनिक हार्ट शेप वाले चिप्स को कम्पनी में लाकर दिखाएगा, कम्पनी उसे 88 लाख का इनाम देगी। लेकिन वह महिला तो 88 लाख का चिप्स खाकर हजम कर चुकी।
लोगों ने उन्हें सलाह दी कि वो अब जब कभी कुरकुरे खाएं तो दिल शेप का खास ख्याल रखे है, वैसे और भी पैकेट में ये हार्ट शेप चिप्स निकल सकते हैं क्योंकि कंपनी ने ये ऑफर 20 मार्च तक जारी रखा है।