‘मिड डे मील’ भारत की योजना की तरह ही लंदन में भी चलाई जाएगी

‘मिड डे मील योजना’ भारत में एक ऐसी योजना है, जिसका प्रभाव बहुत ही ज्यादा पड़ा। ये स्कूलों में बच्चों के लिए शुरू की गई योजना थी। अब लंदन में भी भारत की तर्ज पर स्कूली बच्चों के लिए मिड डे मील स्कीम चलाई जाएगी।

लंदन के मेयर सादिक खान ने प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को मुफ्त भोजन दने से जुड़ी योजना की घोषणा की है। यह एक पायलट योजना होगी और इसकी शुरुआत सितंबर 2023 से होगी। अभी यह योजना फिलहाल एक साल के लिए बनाई गई है।

सादिक खान को खुद स्कूली जीवन में मुफ्त भोजन पाने का अनुभव है। योजना की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि कॉस्ट-ऑफ-लिविंग क्राइसिस से जूझ रहे शहर भर के परिवारों और बच्चों को अतिरिक्त सहायता की सख्त जरूरत है।

लंदन में जिस तरह का मिड डे मील स्कीम शुरू होने वाला है, वैसी योजना की शुरुआत भारत में 1995 में ही हो गई थी। इस साल केंद्र सरकार ने कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए प्रायोगिक आधार पर स्कूलों में मध्याह्न भोजन यानी मिड डे मील योजना की शुरुआत की थी। अक्टूबर 2007 में इस स्कीम को कक्षा 8 तक के लिए बढ़ा दिया गया।

SHARE