कानपुर–जिले में एक बार फिर ख़ाकी दाग़दार नज़र आ रही है।ख़ाकी पर शोहदे पर कार्यवाही न करने के आरोप लगे है।जिसके चलते एक छात्रा ने शोहदे से तंग आकर फांसी के फंदे से मौत को गले लगा लिया।
दरअसल मामला कानपुर के पनकी थानाक्षेत्र गंगागंज इलाके का है जहां एक शोहदे से तंग आकर छात्रा ने उसकी शिकायत थाने में की थी।लेकिन पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया,लेकिन शायद पुलिस दो माह बीत जाने के बाद भी शोहदे की लगाम कसना भूल गयी।इसका असर ये हुआ कि शोहदे को लगातार बल मिलता रहा और वो छात्रा के साथ लगातार छेड़खानी व सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पड़ीया करता रहा।छात्रा व उसकी माँ पनकी पुलिस से लगातार शोहदे पर कार्यवाही की माँग लेकर थाने जाती रही लेकिन कानपुर की हाईटेक पुलिस ने शोहदे पर कोई कार्यवाही नही की। शोहदे की छेड़खानी और पनकी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने के चलते छात्रा एक शोहदे से हार गई और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
छात्रा की आत्महत्या के बाद उसकी माँ व उसकी बहन ने पनकी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। अभी दो दिन पूर्व ही शहर के नजीराबाद थाने में छेड़खानी व मारपीट की शिकायत लेकर गयी एक युवती पर हेड कांस्टेबल द्वारा फब्तियां कसने का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद हेड कांस्टेबल पर कार्यवाही हुई थी। छात्रा की मौत के बाद अब परिजनों व क्षेत्रीय लोगों को पुलिस के प्रति आक्रोश साफ देखा जा सकता है।उधर मौके पर पहुंचे एसपी पश्चिम संजू सुमन ने मौके का जायजा लिया और मीडिया से मुखातिब होते बताया कि अंकित नाम के व्यक्ति से प्रेम प्रसंग था जिसके चलते शादी का दबाव बनाया जा रहा था लेकिन वह शादी नहीं कर रहा था और जिसको लेकर के पिछले तेरे 13 जून रेप का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद पुलिस उस पर दबिश लगातार डाली थी लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था जिसके चलते दुखी होकर युवती ने फांसी लगा ली है।
हालांकि मरने के बाद आरोपी अंकित यादव के ऊपर एक और मुकदमा दर्ज हो गया है । जिसके बाद जल्द से जल्द उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। वर्तमान में आरोपी अंकित यादव की मां और बहन को हिरासत में पूछताछ के लिए लिया गया है।